सुखाड़िया विश्वविद्यालय एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स में देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल

( 12055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 24 01:08

विभागों की श्रेणी में फार्मेसी विभाग 59वें स्थान पर

सुखाड़िया विश्वविद्यालय एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स में देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल

उदयपुर। सोमवार को जारी एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स-2024 में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में शामिल हो गया है। विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने 59 वें स्थान पर जगह बनाई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम को इस साल की एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग्स जारी की गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय को गत वर्ष की तुलना में बेहतर  एनआईआरएफ रेंकिंग हासिल हुई है। विशेष रूप से फार्मेसी विभाग गत वर्ष की तुलना में 14 रैंकिंग बढ़कर 59 पर अपनी जगह बनाई है । 
आईक्यूएसी डायरेक्टर प्रो शूरवीर एस  भाणावत ने बताया कि पूरे भारत में फार्मेसी विभाग को 59 रैंक मिली जोकि गत वर्ष 76 थी। इसी तरह स्टेट यूनिवर्सिटीज़ की श्रेणी में पूरे भारत में  51 से 100 बैंड में  स्थान बनाया। वहीं सभी यूनिवेसिटी की श्रेणी में 152 से 200 बेंड में अपनी जगह बनायी है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी के सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि का क्रम आगे भी बना रहेगा।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.