नगर विकास न्यास द्वारा सीसी रोड़ का कार्य प्रस्तावित

( 1841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 24 07:08

नगर विकास न्यास द्वारा सीसी रोड़ का कार्य प्रस्तावित


श्रीगंगानगर,  वार्ड नम्बर 45 व 48 के क्षेत्र में डिवाईडर के दोनों तरफ सड़क का लेवल समान करने के लिये नगर विकास न्यास की ओर से वार्ड नम्बर 48 की तरफ पीसीसी एवं सीसी का कार्य किया गया है। नगर विकास न्यास सचिव ने बताया कि वर्तमान में वार्ड नम्बर 45 की तरफ सड़क लेवल ज्यादा नीचा नहीं होने के कारण केवल सीसी का कार्य किया जाना है परन्तु कुछ स्थानों पर सड़क लेवल ज्यादा नीचा होने के कारण पीसीसी एवं सीसी का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। यदि वार्ड नम्बर 45 की तरफ सम्पूर्ण सड़क में पीसीसी एवं सीसी का कार्य किया जाता है तो इस सड़क से लगती वार्ड के अंदर जानी वाली सड़के एवं कुछ दुकान, मकान नीचे रहने से जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.