गरिमा के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाये स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व

( 1644 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 24 09:08

जिला स्तरीय अधिकारीगणों की समीक्षा बैठक और स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

गरिमा के साथ हर्षोल्लास से मनाया जाये स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व



श्रीगंगानगर,  जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा और स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 15 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण रूप से हर्षोल्लास से मनाया जाये।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर अब तक हुई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिन विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उनका निर्वहन गंभीरतापूर्वक किया जाये। राष्ट्रीय पर्व को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण होनी चाहिए। बरसात की संभावना के मद्देनजर उन्होंने व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि नगरपरिषद सहित अन्य विभाग संभावित कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करें। मुख्य सचिव महोदय द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की पालना में उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान आगामी आदेश तक अधिकारी और कार्मिक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
बरसात के दौरान पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता निर्बाध रखे जाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। क्षतिगस्त सड़कों की मरम्मत के लिये पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं का नियमित टीकाकरण किया जाये। दूषित पानी की शिकायत मिलने पर जलदाय विभाग द्वारा सैम्पलिंग करवाते हुए समस्या का निराकरण किया जाये।
हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित गतिविधियों को पूर्व कार्ययोजना के अनुसार सम्पादित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग इसकी सूचना भी निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करवायें। प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना करते हुए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिये संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। संपर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का नियमित निस्तारण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 30 दिन से ज्यादा अवधि के प्रकरण नहीं होने चाहिए। सीएमओ प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द किया जाये। उन्होंने आगामी जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम के आवंटित लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाये।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने भी बरसात की आंशका के मद्देनजर बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती पानी की निकासी का इंतजाम किये जाये। स्वास्थ्य विभाग की टीमें चिकित्सक और आवश्यक दवाओं के साथ आयोजन स्थल पर मौजूद रहे। पेयजल और छाया की पर्याप्त व्यवस्था की जाये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचन्द्र शर्मा, एसडीएम गंगानगर श्रीमती जीतू कुलहरी, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती रीना, श्री बी. आदित्य, श्रीमती दीक्षा कामरा, श्री धीरज चावला, पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. अजय सिंगला, श्री देशराज, श्री पदम प्रकाश कोठारी, श्री अरूण कुमार शर्मा, श्री हरीश मित्तल, सुश्री कविता सिहाग, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला, श्री अवधेश चौधरी, डॉ. नरेश गुप्ता, डॉ. सतीश शर्मा, श्री मोहनलाल, श्री विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.