हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिलाई सम्मान तिरंगा शपथ

( 1990 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Aug, 24 10:08

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत दिलाई सम्मान तिरंगा शपथ

श्रीगंगानगर,  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्वस के अंतर्गत चलाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में सम्मान तिरंगा शपथ दिलाई गई। इस दौरान महिलाओं और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक शपथ लेते हुए ध्वज संहिता का पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री अनिल कुमार शाक्य द्वारा उपस्थितजनों को सम्मान तिरंगा शपथ ‘‘मैं भारत का नागरिक हूॅ, तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है, राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश का गौरव है, जो हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जगाता है। मैं सत्यनिष्ठा से अपने देश और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने का संकल्प लेता हूॅ। मैं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिये भारत के ध्वज संहिता का पालन करूंगा‘‘ दिलवाई गई।
इससे पूर्व कार्यालय स्टाफ सहित महिलाओं द्वारा तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर भी किये गये। इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, श्रीमती ज्योति, वरिष्ठ सहायक श्री रमनदीप सिंह, सूचना सहायक श्री विक्रम सिंह गिल, श्री राजेश सोलंकी, श्रीमती रिचा, श्री राजवीर, श्री सुरेश, श्री राजाराम, श्रीमती सीता स्वामी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.