भारतीय उत्पादों को खरीद कर भारतीय उद्योगों को बढ़़ावा देंःशैलेन्द्र सिंह

( 3017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Aug, 24 16:08

लघु उद्योग भारती का जिला उद्योेग केन्द्र व श्रम विभाग के साथ संवाद

 भारतीय उत्पादों को खरीद कर भारतीय उद्योगों को बढ़़ावा देंःशैलेन्द्र सिंह


उदयपुर। लघु उद्योग भारती की मादड़ी इकाई का जिला उद्योेग केन्द्र व श्रम विभाग के साथ संवाद कार्यक्रम आज होटल भैरव बाग में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र के प्रबन्ध निदेशक शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमें भारतीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उनके द्वारा बनाये गये भारतीय उत्पादों को खरीदने को प्राथमिकता देनी चहिये ताकि वे सक्षम बन सकें। उन्होंने कहा कि युवा उद्यमियों को अपने उद्यम के लिये सस्ता माल खरीदने और उस माल को सीधे उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उपलब्ध करानंे पर ध्यान देना चाहिये। इस अवसर शैलेन्द्र शर्मा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उद्योग की स्थापना के समय शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिये अलग-अलग बना रखी सरकारी योजनाओं व उन योजनाओं में दी जाने वाली छूट की विस्तृत रूप से जानकारी दी।
इस अवसर पर श्रम के विभाग के संभागीय संयुक्त सचिव संकेत मोदी ने उद्योग में 10 लेबर होने पर ईएसआई व 20 से अधिक लेबर होने पर उन्हें पीएफ की सुविधा देनी होती है। कार्यक्रम में उन्होंने उद्यमियों की श्रम विभाग से संबंधित अनेक समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर श्रम विभाग की निरीक्षक विजयलक्ष्मी व मदालसा जड़ावत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर रजनी डांगी ने कहा कि समस्याओं का समाधान आपसी बातचीत से ही संभव है। उद्यमी डॉ.रीना राठौड़ ने कहा कि उद्यमियों के समक्ष ट्रांजिट परमिट की बहुत बड़़ी समस्या है। हर संगठन की टीपी को लेकर अलग-अलग मांग है। इसलिये इसका सरकारी स्तर पर समाधान नहीं निकल रहा है। सभी संगठन को मिलकर एक ही पत्र तैयार कर सरकार को भेजना होगा ताकि इसका स्थायी समाधान निकल सकें।  
प्रारम्भ में इकाई अध्यक्ष हेमन्त जैन कहा कि विगत बैठक में लिये गये निर्णयों की विगत 2 माह के अन्दर पूरी पालना की गई। उन्होंने बताया कि रीको ने लघु उद्योग भारती को पार्क की भूमि 3 वर्ष के लिये आंवटित की है। टीपी से संबंधित विषय पर एक टीम का गठन किया गया है। मादड़ी इकाई का सदस्यता रजिस्टर तैयार डिजिटल डायरेक्ट्री का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। क्षेत्र के विभाग के लिये रीको को पायलट प्रोजेक्ट दिया गया है।
उपाध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों को पानी उपलब्ध करानें के लिये जलदाय विभाग द्वारा डाली गई 1300 मीटर की पाईपलाईन गुम हो गयी और इसके बावजूद जलदाय विभाग पानी के बिल भिजवा रहा था।  इस सन्दर्भ में जलदाय विभाग में शिकायत दर्ज करायी गई है जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विभाग ने बिल जारी करने बंद कर दिये। नगर विकास प्राधिकरण से गुम हुई पाइप लाईन को लेकर जलदाय विभाग से बातचीत चल रही है। जिसका सामधान शीघ्र निकलने की संभावना है। ऐसा लघु उद्योग भारतीय को विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारतीय के अध्यक्ष मनोज जोशी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में महेन्द्र माण्डावत,कपिल सुराणा के अलावा 70 से अधिक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम मे ंलघु उद्योग भारती के स्टीकर का विमोचन किया गया। जिसको लघु उद्योग भारती की सभी गाडियों पर लगाया जायेगा। अंत में सचिव अरूण बया ने आभार ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.