### प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत का हुआ अभिनंदन

( 6223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Aug, 24 06:08

### प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत का हुआ अभिनंदन

संस्कृतभारती उदयपुर ने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत का विदेश यात्रा से लौटने पर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संस्कृतभारती के विभाग सहसंयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि विश्व की द्वितीय रैंक प्राप्त कैंब्रिज विश्वविद्यालय में आयोजित 8 से 11 अगस्त ग्लोबल रिसर्च कॉन्फ्रेंस में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होने सतत विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सभी को आकर्षित किया तथा कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा और भारत की सांस्कृतिक धरोहर की ओर संपूर्ण विश्व का ध्यान केंद्रित है।

इस अवसर पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने प्रो सारंगदेवोत को  पुनः स्वदेश लौटने एवं भारतीय संस्कृति व राष्ट्र की धरोहर को कैंब्रिज विश्वविद्यालय के माध्यम से संपूर्ण विश्व में स्थापित करने पर एक गौरवशाली राष्ट्र पुरुष को  शुभकामना देते हुए  कहा कि मेवाड़ की धरा के एक महान शिक्षाविद ने भारतीय संस्कृति धरोहर को विश्व के उच्च प्रतिष्ठान में प्रसारित कर मेवाड़ के साथ साथ संपूर्ण भारत देश का गौरव बढ़ाया है उनकी इस यात्रा और प्रतिष्ठित संस्थान में उद्बोधन से मैं स्वयं अपने आप में  गौरवान्वित हूं।

इस अवसर पर विशेष ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा संस्कृतभारती के  नरेंद्र शर्मा, मंगल कुमार जैन दुष्यंत नागदा, कौशल नागदा, डॉ. तरुण श्रीमाली, डॉ पारस जैन, डॉ चंद्रेश छतलानी, कृष्णकांत कुमावत, डॉ यज्ञ आमेटा, विकास डांगी, हेमंत साहु, आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.