उदयपुर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं स्पीक मेके नई दिल्ली के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से एमओयू हुआ। विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, सहायक कुल सचिव डॉ. धमेन्द्र राजौरा व स्पीक मेके की ओर से जे.पी. भटनागर, डीके गुप्ता, डॉ. देेवेन्द्र सिंह चौहान ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ में हेरीटेज क्लब की स्थापना की जायेगी जिसके माध्यम से विद्यापीठ देश भर के भारतीय संगीत के कला प्रेमियों को मंच प्रदान करेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा को आमजन के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। भारतीय संगीत हमारी पहचान व धरोहर है इसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। एमओयू के तहत राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को शहर के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में युवाओं के बीच समारोह आयोजित किये जायेंगे।
भटनागर ने स्पीक मेके की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक गैर-राजनीतिक, राष्ट्रीय, स्वैच्छिक संगठन है, जिसकी स्थापना 1977 में डॉ. किरण सेठ द्वारा की गई थी जिन्हे पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। स्पिक मैके के भारत सहित दुनिया भर में पांच सौ से अधिक चैप्टर हैं। युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संस्था देश के कुशल कलाकारों से उन्हें रूबरू करा रही है। इसके तहत भारतीय शास्त्रीय संगीत, नृत्य, लोकगीत, कविता, रंगमंच, पारंपरिक चित्र, शिल्प और योग के कार्यक्रमों को स्कूल व कॉलेजों में आयोजित किया जा रहा है। नए व पुराने कलाकारों को युवाओं से परिचित कराने के लिए बैठक, विरासत, फेस्ट और कंवेंशन आयोजित कराए जायेंगे।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड़, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, निजी सचिव केके कुमावत, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. आशीष नंदवाना, डॉ. विकास साहु, डॉ. गुणबाला आमेटा, सौरभ सिंह सहित अकादमिक सदस्य उपस्थित थे।