शनि महाराज मंगरा पर  विशाल पौधारोपण कार्यक्रम

( 4327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 24 05:08

शनि महाराज मंगरा पर  विशाल पौधारोपण कार्यक्रम

चितौड़गढ़ जिले के भूपाल सागर तहसील मे जाश्मा गांव के पास शनि महाराज मंगरा पर  विशाल पोधारोपण कार्य क्रम चितौड़गढ़ के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री सी. पी. जोशी के मुख्य आथित्य मे एवं क्षेत्रीय विधायक श्री अर्जुन जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर 1500 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। गायत्री परिवार  राजस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री घनश्याम पालीवाल ने पोधो को तरुपुत्र बना कर उनके पालन पोषण करने की प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर जिला पौधरोपण प्रभारी श्री शांति लाल जाट ने बताया कि इस स्थान पर विगत दो वर्षों में लगभग पाँच हजार पौधे लगाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए मंगरा के चारों तरफ कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई हैं।ताकि पौधे सुरक्षित रह सके । इस समारोह में श्री भंवर लाल पालीवाल, भगवती लाल व्यास, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर, शंकर लाल,चंद्र शेखर पालीवाल, विश्व हिंदू परिषद के श्री दिलीप बारेगामा एवं अन्य संगठनों के 350 से अधिक परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया |
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.