डॉ. उज्जैनियां "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से हुए समान्नित

( 4268 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 24 10:09

डॉ. उज्जैनियां "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से हुए समान्नित

सोनाका फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन केयर, जयपुर के डॉ. दीपक कुमार उज्जैनियां को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से "बेस्ट क्लिनिशियन फिजियो आइकन अवार्ड-2024" से सम्मानित किया गया। फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में उनके समर्पण और विशेषज्ञता ने उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का हकदार बनाया है। डॉ. उज्जैनियां की अद्वितीय चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के प्रति उनकी निस्वार्थ भावना ने उन्हें इस क्षेत्र का एक प्रमुख चेहरा बना दिया है।

यह पुरस्कार न केवल उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदानों को भी सराहता है। डॉ. उज्जैनियां की कड़ी मेहनत और निष्ठा ने उन्हें इस क्षेत्र में उच्च स्थान पर पहुँचाया है, और यह सम्मान उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर एक विशेष उपलब्धि है। उनकी प्रेरणादायक यात्रा ने ना केवल फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में बल्कि समाज के अन्य हिस्सों में भी एक मिसाल कायम की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.