भारतीय अनमोल रत्न पुरूस्कार

( 1160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Sep, 24 06:09

 भारतीय अनमोल रत्न पुरूस्कार

उदयपुर | सुविवि की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने उदयपुर के मिनिचर आर्टिस्ट चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई देते हुए उन्हें इण्डिया प्राउड बुक ऑफ़ रिकोर्ड द्वारा पूर्व में पद्धत भारतीय अनमोल रत्न पुरूस्कार प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विवि की रजिस्ट्रार स्वेता पागड़िया, वित्त नियंत्रक सीमा यादव, प्रो. P. S यादव सहित अन्य शिक्षाविद उपस्थित थे |

इस अवसर पर चित्तौड़ा ने कुलपति को उपरना ओढाकर सम्मान किया | कुलपति ने चित्तौड़ा को न सिर्फ अपनी शुभकामना दी वरन कहा की सतत एकाग्र प्रयास करने पर सफलताए अपने आप कदम चूमने लगती है | गौर तलब है, श्री चित्तौड़ा ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सक्षम कृतियों का निर्माण किया है |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.