जिला स्तरीय बाल कुश्ती विजेताओं का सम्मान

( 2770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 24 12:09

जिला स्तरीय बाल कुश्ती विजेताओं का सम्मान

उदयपुर | शिव दल राष्ट्रीय व्यायाम शाला, नीलकंठ महादेव,  उदयपुर ने अपने होनहार बाल कुश्ती विजेताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया ।
व्यायाम शाला के संस्थापक व  संचालक गौरी शंकर वसीटा ने बताया कि हाल ही मे आयोजित 68 वें जिला उच्च माध्यमिक खेल कूद प्रतियोगिता 2024 के अंतर्गत  कुश्ती प्रतियोगिता मे व्यायाम शाला से प्रशिक्षित पांच विजेताओं का मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट की संस्थापिका बसंती वैष्णव , लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने शिव दल मेवाड़ प्रमुख मनीष मेहता के सानिध्य मे उपरणा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
अपने उद्बोधन मे प्रो विमल शर्मा ने कहा कि प्रायः विद्यालयों मे बडे़ खेल मैदान का अभाव रहता है ऐसे मे भारतीय पारंपरिक खेलों कुश्ती , खो-खो, रस्सा कसी व व्यायामशाला कसरतों के माध्यम से शारिरिक स्वस्थ्यता को प्राप्त किया जा सकता है । श्रीमती बसंती वैष्णव ने व्यायामशाला संचालको को बधाई देते हुए स्कूली छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा ट्रेनिंग देने पर विशेष बल दिया । मनीष मेहता ने व्यायाम शाला की हर गतिविधि मे सक्रिय सहयोग का आश्वासन दिया ।

इन बाल कुश्ती पहलवानों का हुआ सम्मान :
सुरेश पटेल -प्रथम अंडर 14, 52 किलो 
प्रितेश वसीटा - द्वितीय अंडर 17 , 48 किलो
हिमेश वसीटा -   तृतीय अंडर 17, 51 किलो
स्वराज पुर्बिया -  तृतीय, अंडर 17, 70 किलो
हेमांशु - प्रोत्साहन, अंडर 17, 44 किलो
समारोह मे दीपेश चौहान, भूपेन्द्र शर्मा, शिव सेन सहित विजेताओं के परिवाजन उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.