उदयपुर । सूचना केंद्र स्थित कला दीर्घा में कला प्रदर्शनी अस्तित्व का भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कश्ती फाउंडेशन की श्रीमती श्रद्धा मुर्डिया ने ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि कलाधर्मी सुनील एस. लड्ढा रहे।
प्रदर्शनी की कलाकार, श्रीमती मोनिका शर्मा ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और सभी उपस्थित कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान श्रद्धा मुर्डिया और श्री सुनील एस. लड्ढा ने अस्तित्व के माध्यम से पक्षियों, प्रकृति और पहाड़ों के संरक्षण पर जोर देते हुए चित्रों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आयोजक कर्ता की ओर से सभी अतिथियों को पक्षियों के लिए दाना पात्र भेंट किया गया। प्रदर्शनी को लेकर कला प्रेमियों में उत्साह है। दिनभर कला दीर्घा में लोगों की आवाजाही रही। कला प्रेमियों, शोधार्थियेां तथा आमजन ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन कर कला की बारीकियों और कलाकार के भावों को समझने का प्रयास किया। प्रदर्शनी का समापन 15 सितंबर को होगा।