कॉमेडी फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' का ट्रेलर जारी

( 2330 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 24 14:09

कॉमेडी फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' का ट्रेलर जारी

    जियो स्टूडियोज और जार पिक्चर्स की नवीनतम प्रस्तुति कॉमेडी फिल्म 'जो तेरा है वो मेरा है' का ट्रेलर मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें हास्य और प्रासंगिकता का खूबसूरती से मिश्रण किया गया है। ट्रेलर में चाय बेचने वाले से महत्वाकांक्षी ठग बने मितेश मेघानी (अमित सियाल) के जीवन, उसकी गलतफहमियों और मजेदार कारनामों की झलक दिखती है। मितेश एक बूढ़े व्यक्ति (परेश रावल) को धोखा देकर अपने परिवार का प्यार पाने की कोशिश करता है। जब बूढ़ा व्यक्ति मरने से इनकार करता है, तो उसकी गलत तरीके से बनाई गई रिवर्स मॉर्गेज योजना का खुलासा होता है। परेश रावल, अमित सियाल, सोनाली कुलकर्णी और सोनाली सहगल अभिनीत इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे और अजय राय ने किया है। राज त्रिवेदी द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-ड्रामा 20 सितंबर को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.