इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस स्वरचित काव्यपाठ कार्यक्रम आयोजित

( 2413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 24 15:09

इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस स्वरचित काव्यपाठ कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्या निकेतन स्कूल अशोकनगर में सीनियर व जूनियर अलग अलग क्लास के बच्चों से रेखा जैन द्वारा कविता प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कई बच्चों ने काफ़ी उत्साह से भाग लिया।
क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उपहार प्रदान दिए गए। हिन्दी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व और प्रसार को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी, रेखा जैन,बेला जैन ,निधि जैन, रीना सोजतिया,सुनंदा जैन ,बबिता जैन ,अंजु महेश्वरी ,निशा अग्रवाल, विजया सरूपरिया उपस्थित थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.