सीआई अजीत बगडोलिया ने दलित नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले गुंडों को किया गिरफतार

( 7163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Sep, 24 15:09

के डी अब्बासी

सीआई अजीत बगडोलिया ने दलित नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले गुंडों को किया गिरफतार

कोटा । सिटी एसपी शहर डॉ अमृता दुहन  (IPS) ने बताया कि  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी  व श्री मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ  के निर्देशन मे  अजीत बगडोलिया आरकेपुरम ,महावीर नगर महेन्द्र मारू के नेतृत्व में गठित टीम ने मामला संज्ञान में आने पर तुरंत बालक और घटनास्थल की पहचान की तथा नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगणो की पहचान एवं तला• की जाकर तुरंत आरोपीगणो 1. क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर 2. ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन 3. आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की 4. गोरव सेनी 5. संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्नाश 6. सुमित कुमार को गिरफतार किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.