प्रो. उमराव सिंह भटनागर सम्मान समारोह

( 6003 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 24 00:09

चित्रांश महासभा मेवाड़ द्वारा आयोजित प्रो. उमराव सिंह भटनागर शिक्षक सम्मान समारोह

प्रो. उमराव सिंह भटनागर सम्मान समारोह

चित्रांश महासभा मेवाड़ द्वारा आयोजित प्रो. उमराव सिंह भटनागर शिक्षक सम्मान समारोह एक अविस्मरणीय आयोजन रहा, जिसे ज्ञान का महाकुंभ कहा जा सकता है। इस आयोजन में मेवाड़ के कायस्थ समाज के 35 वरिष्ठ शिक्षाविद एक मंच पर उपस्थित थे। महासभा द्वारा वरिष्ठ गुरुओं का सम्मान करके समूचे कायस्थ समाज में गदगद माहौल था, और सम्मानित गुरुओं के परिवार जनों में आनंद की अनुभूति देखी गई।


इस समारोह में महान साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मोहन भटनागर को महासभा की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महासभा के अध्यक्ष श्री चेतन नारायण माथुर ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सुश्री भवी भटनागर ने प्रो. उमराव सिंह भटनागर का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।

समारोह की अध्यक्षता डॉ. बी पी भटनागर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महीप भटनागर, श्रीमती रश्मी बाला सक्सेना, प्रो. मीना गौड़, डॉ. सुधा माथुर, डॉ. मुकेश माथुर, श्री अनुपम सक्सेना और श्री ललित नारायण माथुर उपस्थित रहे। महासभा के सलाहकार चित्रांश रमेश भटनागर, श्री मोतीलाल माथुर, श्री एस पी गौर, श्री अरविंद माथुर और श्री राहुल माथुर के साथ भारी संख्या में कायस्थ समाज के सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कु. वंशिका ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी, जबकि युवा गायक काव्य माथुर ने अपने गायन से सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में श्री सतीश भटनागर, श्री प्रदीप माथुर, श्री भवानी प्रकाश माथुर (बबली साहब), श्री लोकेश माथुर, श्री रमेश भटनागर, श्री अमित माथुर, श्री मनीष सक्सेना, श्री आशीष भटनागर और श्री गगन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती भुवनेश्वरी माथुर, श्रीमती रुक्मणि भटनागर, श्रीमती अनुभा सक्सेना, आशिता सक्सेना, श्रीमती सुरभि सक्सेना और श्रीमती शिखा भटनागर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.