आठ गवरियों का सामूहिक लोकनृत्य

( 1394 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Sep, 24 16:09

आठ गवरियों का सामूहिक लोकनृत्य

 

उदयपुर । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने आठ गवरियों का सामूहिक नृत्य बलीचा स्थित होटल हर्ष पैलेस के यहाँ करवाया। जिसमें गाँव करनाली, डोडावली, नाई, अलसीगढ़, कालीवास, उन्दरी, पीपलिया, पॉपल्टी की गवरी ने नृत्य किया। 

विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि इस तरह से सामूहिक गवरी का आयोजन में महज मनोरंजन ही सीमित नहीं होता, बल्कि इस नृत्य के माध्यम सें हमारे आदिवासी कलाकार महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण जैसे कई संदेश भी कहानियों के मंचन के दौरान देते हैं. इसी कारण आदिवासी समाज के इस मंचन का गवाह बनने सर्वसमाज और विभिन्न आयुवर्ग के लोग पहुंचते हैं.

विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि गवरी नाट्य शिव- पार्वती के इर्द गिर्द घूमता है। नाट्य  प्रकृति संरक्षण की बात करता है. उसका एक भी “खेल” प्रकृति के विरुद्ध नहीं होता. बकौल “वडल्या हिंदवा” खेल, पेड़ों को हर हाल में बचाने की बात की जाती है. गवरी का मंचन बेहतर कल के लिए होता है. ऐसा माना जाता है कि जहाँ जहाँ गवरी मंचित होती हैं, वहां गौरज्या देवी (पार्वती) की अनुकम्पा बरसती है और बारिश अच्छी होती है. गवरी के पूरे मंचन में एक बात निराली है. कि प्रकृति और नारी के प्रति अगाध सम्मान और स्नेह का भाव जो गवरी नाट्य में निहित है, किसी भी अन्य नाट्य शास्त्र में नहीं देखा गया है। कुछ खेल इसमें ऐसे हैं जैसे  बंजारा- मीणा (ख्याल)खेल, जिसमे गाँव के रतन "गौ वंश तथा भेड़ बकरियों" को बचाने का सन्देश दिया जाता है। 

पंचायत समिति गिर्वा के पूर्व प्रधान तखतसिंह शक्तावत ने कहा कि गवरी बेटियों के सम्मान की बात भी करती है.मेवाड़ में गवरी का मंचन सदियों से हो रहा है. सालों पहले से यह रीत रही है कि किसी गाँव विशेष की गवरी पूरे मेवाड़ के उन गांवों में ही मंचन करती है जहाँ उनके पैतृक गाँव की कोई बहन- बेटी ब्याही होती है. ऐसे में गवरी दल सिर्फ अपने गाँव में ही अच्छी बारिश की कामना नहीं करते अपितु उन सभी जगहों पर भी अच्छी बारिश की दुआ नृत्य के द्वारा मांगते हैं, जहाँ उनके गाँव की बहिन- बेटियां ब्याही होती है. बेटियों के सम्मान को दर्शाती ये अद्भुत परंपरा और कहीं देखने को नहीं मिलती है। 

इस अवसर पर भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, पंचायत समिति गिर्वा के पूर्व प्रधान तखतसिंह शक्तावत, देवीलाल भगौरा, पंचायत समिति गिर्वा के नेता प्रतिपक्ष गुणवंत कोठारी, बद्रीलाल चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष अतुल चण्डालिया, भाजपा ज़िला मंत्री अमृत मेनारिया, दीपक बोल्या, मण्डल अध्यक्ष देवीलाल सालवी, दिनेश धायभाई, हिम्मतसिंह देवड़ा, शिवदान सिंह, कमलेश शर्मा, रामलाल भगोरा, ख़ूबेश सुथार सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.