जैसलमेर । राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए चल रहे त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सितम्बर माह के तीसरे गुरुवार, 19 सितम्बर को जैसलमेर में डीओआईटी के वी.सी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जनसुनवाई के दौरान एक-एक परिवादी की समस्या को धैर्य से सुना एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव सुधांश पंत भी जनसुनवाई की मॉनिटरिंग के लिये जयपुर सचिवालय के वीसी कक्ष से जुड़े एवं जनसुनवाई प्रक्रिया को देखा। उन्होंने जिला कलक्टर से सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का डिस्पोजल प्रतिशत, रिलीफ का संतुष्टि प्रतिशत एवं डिस्पोजल टाईम की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे स्टेट एवरेज के हिसाब से रिलीफ का संतुष्टि प्रतिशत बढ़ावें एवं कम से कम समय में प्रकरणों का निस्तारण करें। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल में जिले का प्रतिशत 90 है वहीं रिलीफ का संतुष्टि प्रतिशत 62 है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इसमें ओर प्रगति लाई जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का प्रभावी ढंग से निस्तारण होने के कारण लोगों में जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रति दिनोदिन विश्वास बढ़ रहा है। गुरुवार को हुई जनसुनवाई में लगभग 115 से अधिक परिवादियों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने विशेष रुप से पानी, बिजली एवं नगरीय निकाय की समस्याओं के मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके स्तर से होने वाली समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादी को राहत दें ताकि जनसुनवाई की उपादेयता ओर अधिक बढ़े।
जिला कलक्टर ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के मामलों में सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे ऐेसे मामलों को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच करावें एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को स्वयं देखे एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करावें।
जनसुनवाई के दौरान ढोलूराम भील ने ढांणी का विद्युतीकरण करवाने, नेपालसिंह हमीरा ने हमीरा के आसपास गोचर एवं युआईटी भूमि पर भूमाफियों द्वारा किये गये अतिक्रम को हटाने, महेन्द्रसिंह नवलसिंह की ढांणी ने राजस्व गांव सेरावा में सरकारी भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटवाने, ओमनाथ ने नगरपरिषद से आवासीय पट्टा दिलवाने, मगाराम भील की ढांणी वाशिंदों ने ढांणी तक ग्रेवल सड़क का कार्य पूर्ण कराने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना-पत्र दिए।
जिला कलक्टर ने हमीरा में भूमि पर अतिक्रमण के मामले में तहसीलदार जैसलमेर व युआईटी सचिव को संयुक्त रुप से मौके की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, युआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित वीसी कक्ष से जुड़े एवं परिवादियों के मामलों में विभागीय स्थिति से अवगत कराया।