यूडीए उदासीन : बड़गांव रोड से गुजरने वाला हर व्यक्ति हो रहा दूखी

( 774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 24 10:09

उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की उदासीनता से शहर से सटे बड़गांव में 60 फीट रोड का काम महीनों से अधूरा पड़ा है। इसका खामियाजा बड़गांव की जनता के साथ ही इस रोड से गुजरने वाले आमजन और देशी-विदेशी पर्यटकों को भी भुगतना पड़ रहा है।
 
सरपंच संजय शर्मा व पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास के नेतृत्व में  बड़गांव के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्री में जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने खुलकर रोष जताया। हालांकि यूडीए के अधिकारियों के पास कोई संतोषप्रद जवाब तक नहीं था। जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने इस बात को लेकर सवाल खड़ा किया कि कुछ लोगों के निर्माण अभी भी रोड सीमा में आ रहे है। स्टे के नाम पर उदयपुर विकास प्राधिकरण समय व्यतीत कर रहा है। यूडीए अधिकारी न तो कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर रहे है न रोड का काम पूरा करने को गंभीरता से ले रहे है। इस कारण आमजन महीनों से परेशान होकर इस रोड से गुजर रहा है। जनप्रतिनिधियों ने पट्टे जारी करने, बड़गांव के सरकारी स्कूल परिसर से अवैध बस्ती को शिफ्ट करने का मामला भी उठाया।

यूडीए की कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे

जनसुनवाई में वार्ड पंच निशा शर्मा, ऋतु वैष्णव, चौथमल टांक ने बड़गांव क्षेत्र में पानी निकासी और सफाई व्यवस्था नहीं होने पर रोष जताया। अधिकारियों को बताया कि श्रीकॉप्लेक्स, टेक्नोक्रेट सोसायटी, गायत्री नगर, शिव कॉलोनी सहित यूडीए की कनवर्ट कई कॉलोनियों में लोग परेशान हो रहे है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.