संस्कृतभारती की अखिल भारतीय गोष्ठी मे उदयपुर विभाग से सम्मिलित हुए संस्कृत के विद्वतजन।

( 4200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 24 11:09

हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित संस्कृत भारती की अखिल भारतीय गोष्ठी संपन्न

संस्कृतभारती की अखिल भारतीय गोष्ठी मे उदयपुर विभाग से सम्मिलित हुए संस्कृत के विद्वतजन।

विभाग संयोजक दुष्यंत नागदा ने बताया कि आयोजित इस गोष्ठी में संपूर्ण देश विदेश से कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित हुए जहां वर्ष भर की जाने वाली गतिविधियां और आगे के लक्ष्य को निर्धारित कर संस्कृत को जन भाषा व व्यावहारिक भाषा बनाने तथा विविध आयामों को जन-जन तक पहुंचाने की रचना स्थापित करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व संत पावन सान्निध्य- पूज्य श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज अध्यक्ष, परमार्थ निकेतन आश्रम , ऋषिकेश , अध्यक्षता संस्कृतभारती के  राष्ट्रीय अध्यक्षः प्रो० गोपबन्धुमिश्रः सारस्वत अतिथि श्री के० श्रीनिवास अध्यक्ष श्रीकाशीमठ संस्थान न्यास वाराणसी आदि के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत भाषा को सर्वोत्तम व संस्कारित

भाषा बताते हुए कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जहां संस्कृत द्वितीय भाषा के रूप में स्थापित है।

 

इस अवसर पर उदयपुर विभाग व प्रांत से मंत्री परमानंद शर्मा, सह मंत्री मधुसूदन, प्रचार प्रमुख तरुण मित्तल, शिक्षण प्रमुख मीठा लाल, विभाग प्रमुख दुष्यंत नागदा, सह प्रमुख नरेंद्र शर्मा, विभाग संरक्षक प्रदीप भट्ट, विद्वत परिषद प्रमुख डॉ रेनू पालीवाल, सपना जोशी, केशव, प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा आदि उपस्थित रहे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.