श्रीगंगानगर। चौ. बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा, जयपुर से मनोनीत इन हाउस नैक टीम ने निरीक्षण किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पूनम सेतिया ने बताया कि यूजीसी द्वारा हर महाविद्यालय का नैक निरीक्षण किया जाता है। इससे महाविद्यालय को ग्रेड मिलती है। यह ग्रेड विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों एवं उच्च अध्ययन हेतु भी उपयोगी सिद्ध होती है।
महाविद्यालय आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. कमलजीत मान ने बताया कि आयुक्तालय द्वारा मनोनीत इस टीम की अध्यक्ष एस.एल.क्यू.ए.सी सदस्य प्रो. मनीषा शर्मा, टीम सदस्य एसएलक्यूएसी सदस्य प्रो. प्रज्ञा टांक और डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर की आइक्यूएसी सदस्य प्रो. परनीत कौर जग्गी थे। टीम द्वारा महाविद्यालय के भौतिक संसाधन, शिक्षण व्यवस्था, पुस्तकालय, खेल सुविधाओं, अकादमिक, लेखा एवं प्रशासनिक शाखा से संबंधित निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं, महाविद्यालय संकाय सदस्यों एवं विभागाध्यक्षों से संवाद किया। टीम ने नैक निरीक्षण से संबंधित आवश्यक सुझाव दिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय आइक्यूएसीटीम के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. इंद्रा सहारण, प्रा.े बबीता काजल के साथ संकाय सदस्य उपस्थित थे।