माटी कला दस्तकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई जाएगी पॉलिसी

( 1835 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Sep, 24 06:09

माटी कला दस्तकारों के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई जाएगी पॉलिसी

जयपुर/श्रीगंगानगर । श्रीयादे माटी कला बोर्ड की चतुर्थ गर्वनिंग बैठक गत दिवस जयपुर में हुई। इस दौरान कुम्हार दस्तकारों के लिए विभिन्न तरह के निर्णय लिए गए।
 उद्योग भवन स्थित सभा कक्ष में श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवर्तित बजट 2024-25 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधी कई निर्णय लिए गए। इसके तहत राज्य के कुम्हार दस्तकारों को इलेक्ट्रिक चाक एवं मिट्टी गूंथने ;पग मीलद्ध की मशीनों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
 बैठक में राज्य के कुम्हार दस्तकारों हेतु 5 करोड़ की लागत से जयपुर में ‘‘माटी कला सेंटर आफ एक्सीलेंस’’ स्थापित करने की बजट घोषणा की गई थी, जिसमें प्रशिक्षण, विपणन, माटी कला उत्पादों पर शोध एवं मिट्टी से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के बनाने से लेकर पकाने तक की सभी प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष प्रदर्शन करने की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
 वर्तमान में राज्य के दस्तकारों को मिट्टी की उपलब्धता एवं मिट्टी के परिवहन संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसमें राज्य के कुम्हार दस्तकारों के लिए राजस्व विभाग, खनन विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सामूहिक कमेटी बनाकर स्पष्ट नीति बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने पर चर्चा हुई।
 बैठक में बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष ‘‘माटी उत्सव’’ मनाने संबंधी निर्णय भी लिया गया है जिसमें जिला एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट माटी कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरुस्कृत-सम्मानित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य के माटी कला दस्तकारों का बोर्ड द्वारा पंजीकरण कर उनका ‘‘माटी कला कार्ड’’ नाम से परिचय पत्र बनवाया जाएगा।
 इस अवसर पर श्री अजिताभ शर्मा, प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, श्री रोहित गुप्ता आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, श्री गिरधर संयुक्त सचिव ऊर्जा विभाग, श्री बिरदीचंद गंगवाल उप सचिव राजस्व विभाग, श्रीमती अपर्णा नाग संयुक्त निदेशक राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री चम्पालाल सदस्य सचिव, श्रीयादे माटी कला बोर्ड सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.