हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन

( 2508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Sep, 24 12:09

हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन

हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर शाखा में आज 30 सितंबर 2024 सोमवार को भारत सरकार के अटल लैब प्रयोजना के अन्तर्गत विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा कुल 32 विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक डॉ जगदीश अरोड़ा एवं अकादमिक निदेशक डॉ सुषमा अरोड़ा के द्वारा किया गया । विज्ञान मेले के अतिथि गीतांजलि कॉलेज से पियूष शर्मा,धर्मेंद्र त्रिवेदी, एवं निर्णायक  पंकज शर्मा, भूपेंद्र जानी, नैंसी सालवी थे ।

9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । विज्ञान मेले के तहत मानव जीवन के लिए उपयोगी तथा ऊर्जा के विभिन्न साधनों के बारे में बच्चों ने मॉडल के द्वारा जानकारी साझा करने का प्रयास किया । विज्ञान मेले में प्रथम स्थान पर प्रत्यूष शर्मा एवम् कुमकुम खींची द्वितीय पूजा सुथार व तृतीय रवि लोहार को नकद पुरस्कार दिया गया । विज्ञान मेले में विभिन्न मॉडल बनवाने की मुख्य भूमिका भौतिक विज्ञान व्याख्याता रोबिन चौधरी एवं अटल लैब इंचार्ज निर्मला सालवी की रही । विज्ञान मेले में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पवन ऊर्जा ,लेज़र गृह सुरक्षा ,अम्ल वर्षा, अपशिष्ट प्रबंधन, दिन और रात काम करने वाला मॉडल,होलोग्राम, बवंडर, नाइट्रोजन मॉडल, सड़क से मुफ्त बिजली, न्यूटन पेंडुलम, भूकंप अलार्म सिस्टम, ग्रीन हाउस, चंद्र ग्रहण, चंद्रयान 3, औद्योगिक क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के जल उपचार संयंत्र, ब्लाइंड स्टिक, स्वचालित टोल गेट, बाधाओं का पता लगाने वाले चश्मे, मानव मस्तिष्क, श्वसन प्रणाली,माइक्रोस्कोप, वर्षा जल संचयन डीसी मोटर चुंबकीय ऊर्जा, पानी की टंकी अलार्म, फायर अलार्म हाइड्रोलिक स्विच, सौर पंखा जल चक्र, न्यूटन पालना, खेतों में जानवरों से सुरक्षा, मिनी एसी, वाल्केनो, टरबाइन इंजन आदि वर्किंग मॉडल बनाए ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.