मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत ग्राम चयन के लिये बैठक आयोजित

( 1707 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 10:10

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत ग्राम चयन के लिये बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर । मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के लिये ग्रामों के चयन हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय तकनीकी अधिकारियों के साथ हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत ग्राम चयन के लिये जिला परिषद की ओर से नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत गांवों को कलस्टर रूप में चिन्हित करने के पश्चात आगामी कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। इसके लिये जिले की 26 ग्राम पंचायतों के 201 ग्राम चयनित किये गये हैं। इस पर जिला कलक्टर ने जिला परिषद सीईओ को उक्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत होने वाले कार्यों को गुणवत्तापूर्वक करवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, एक्सईन श्री रमेश मदान,  जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, पीडब्ल्यूडी एसई श्री जेपी सुथार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक श्री केशव कालीराणा, श्री दिलीप कुमार वर्मा, श्री साहिल जैन, श्री सत्यपाल शर्मा, श्री हरबंश सिंह, श्री रवि पी सैनी, श्री जगवीर सिंह, श्री संजय जाखड़, श्री सुभाषचन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.