एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

( 1046 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Oct, 24 10:10

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान (रोजगार विभाग) द्वारा सोमवार को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय, खेल प्रांगण, श्रीगंगानगऱ में प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में टांटिया यूनिवर्सिटी श्रीगंगानगर, भारत फाईन्स इंस्ट्टियूट लिमिटेड, मैजिक ग्रो बायोटेक प्रा. लिमिटेड, ग्लेक्सी फर्टीलाईजर एण्ड केमिकलस, एनआईआईटी लिमिटेड जयपुर, श्रीराम लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड, ट्रू लक्ष्मी एग्जलरी सर्विस प्रा. लिमिटेड, भटिण्डा, इंस्ट्टियूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिग, खंडेलिया ऑयल एंड जनरल मिल्स प्रा0 लि0, अन्नता मेडिकेयर, बीआर फाउन्डेशन ट्रस्ट, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लिमिटेड, यूनिक एकाउन्टेंट एकेडमी, लोर्ड गणेशा इनोवेटिव प्रा0लि0, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), बालाजी डिजिटल सर्विससेज, लाईफ इन्श्योरेन्स कार्पोरेशन ऑफ इन्डिया प्रथम, लाईफ इन्श्योरेन्स कार्पोरेशन ऑफ इन्डिया द्वितीय, एसपीएस ग्रुप ऑफ इंस्ट्टियूट, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेन्स प्रा. लिमिटेड श्रीगंगानगर ने भाग लिया।
मेले में लगभग 1600 आशार्थियों ने भाग लिया। इन संस्थानों ने रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार संबंधी अवसरों से आशार्थियों को लाभान्वित करवाया। शिविर में कुल 276 आशार्थियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया, जिनमें 148 का रोजगार के लिए, 51 का प्रशिक्षण के लिए तथा 77 का स्वरोजगार के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। शिविर के समापन पर सहायक निदेशक उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय श्री सुखमन सिंह जौहल द्वारा शिविर में भाग लेने वाले नियोजकों एवं आशार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.