उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर की ओर से माहेश्वरी भवन सेवा संस्थान में नौ दिवसीय महा महोत्सव गरबा 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ। संगठन के सांस्कृतिक सचिव हितेश झंवर ने बताया कि पहले दिन की थीम को येल्लो रखा गया था, जिसके चलते गरबा खेलने वाले सभी समाजजनों ने पीले रंग के परिधानों में गरबा पांडाल पहुंचे और पहले ही दिन सभी ने जमकर गरबा का लुत्फ उठाया।
कोषाध्यक्ष सुनील झंवर ने बताया कि प्रथम दिन गरबा के अतिथि रूप में जम्नेनेश धुप्पड , कैलाश मालू और रातान्प्रकाश माहेश्वरी ने शिरकत की और सपत्निक माँ की आरती थी की। महा महोत्सव के दुसरे दिन नीला रंग गरबा ड्रेस कोड रखा गया है।