### सृजन संस्थान भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय सृजन बिज का उद्घाटन

( 1936 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Oct, 24 15:10

### सृजन संस्थान भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दो दिवसीय सृजन बिज का उद्घाटन

भीलवाड़ा में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से सृजन संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय सृजन बिज कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी और उद्योगपति रामपाल सोनी द्वारा किया गया। उन्होंने फीता काटकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में देशभर से लगभग 60 से अधिक स्टॉल और प्रदर्शनी लगाई गई हैं। कार्यक्रम में सभी के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है, जबकि गरबा डांडिया नाइट में श्रेणी अनुसार पास की व्यवस्था की गई है।

रामपाल सोनी ने महिलाओं को सशक्त बनाने की इस अनूठी पहल पर सृजन संस्थान को बधाई दी। सृजन संस्थान की साक्षी मोदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन प्रदर्शनी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो दिवसीय आयोजन से एकत्रित धनराशि का उपयोग महिला विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से हाथ करघा मशीनों की खरीद और इन मशीनों पर महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सशक्त करना शामिल है।

सृजन संस्थान में देशभर की कई प्रोफेशनल महिलाएं काम कर रही हैं। प्रथम सत्र में आत्मनिर्भरता पर कौशल कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें फाउंडर एबिलिटी एडवोकेसी के विशेषज्ञ रित्विक जोशी और संगम विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज कुमावत ने 'एंपावरिंग फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर' विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में महिला सशक्तिकरण पर आधारित डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके बाद रात को ग्रुप डांडिया और गरबा प्रतियोगिताएं भी हुईं। कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ममता मोदानी, साक्षी मोदानी, पूनम भदादा (उदयपुर), सुरभि चोपड़ा, गुरुशा शर्मा, नेहा पोखरना, तनीषा सिंघवी, अनुजा बाबेल, पूजा गलौंडिया, प्रीति लड्ढा (जयपुर), डॉ. कृतिका लड़ा, सुरभि समदानी, कृति लड्ढा, मधु नागपाल, दीपा राठी, और भाग्यश्री चांडक सहित अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.