।। महिला सशक्तिकरण पर सृजन संस्थान की अनूठी पहल–नमित मेहता,कलेक्ट

( 55752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Oct, 24 14:10

सृजन संस्था भीलवाड़ा द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसीय सृजन बिज का समापन 

 ।। महिला सशक्तिकरण पर सृजन संस्थान की अनूठी पहल–नमित मेहता,कलेक्ट

भीलवाड़ा महिला सशक्तिकरण को लेकर सृजन संस्थान द्वारा दो दिवसीय सृजन बिज कार्यक्रम का रंगारंग गरबा के साथ समापन किया गया। सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी ने बताया कि देशभर से एग्जीबिशन में लगभग 60 से अधिक स्टॉलें एवं प्रदर्शनी लगी है।समाजसेवी रामपाल सोनी ने महिलाओं के सशक्त करने की इस अनूठी पहल पर सृजन संस्थान को बधाई दी।दूसरे दिन जिला कलेक्टर नामित मेहता ने सृजन प्रदर्शनी का जायजा लिया तथा देशभर से महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर नामित मेहता ने सभी महिलाओं को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।


सृजन संस्थान की साक्षी मोदानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि  प्रदर्शनी के साथ साथ छात्र छात्राओं ,युवाओं के लिए कौशल कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमे अलग अलग विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिया गया तथा पैनल डिस्कशन किया गया। सृजन संस्थान द्वारा भीलवाड़ा में पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका मुख्य उदैस्य दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वारा जमा राशि महिला विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में लगाया जाएगा जिनमें प्रमुख रूप से हाथ करगा मशीन खरीदी जाएगी तथा उन मशीनों पर महिलाओं को प्रशिक्षित तथा सशक्त किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण पर डांस ड्रामा प्रतियोगिता ,सृजन बिज टैंक,गरबा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। आईएएस अवध निवृत्ति ने भी पैनल डिस्कशन में युवाओं को मोटिवेट किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रदर्शनी में जमकर खरीददारी करी गई। कौशल कार्यशाला में विशेषज्ञ रित्विक जोशी , डा मनोज कुमावत, डा अंशुल डिंगरा,हितेश पोरवाल,साक्षी कुमारी आदि ने एक्सपर्ट सेशन लिया।सृजन संस्थान की अध्यक्ष ममता मोदानी, साक्षी मोदानी, पूनम भदादा उदयपुर,सुरभि चोपड़ा, गुरुशा शर्मा, नेहा पोखरना,तनीषा सिंघवी, अनुजा बाबेल ,पूजा गलौंडिया,प्रीति लड्ढा जयपुर, डॉ कृतिका लड़ा,  सुरभि समदानी, कृति लड्ढा ,मधु नागपाल, दीपा राठी ,भाग्यश्री चांडक आदि उपस्थित थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.