सीआई नरेश मीना ने ऑपरेशन गरिमा के तहत दादाबाड़ी चौराहे पर में बच्चो को दी  कानूनी जानकारी

( 1255 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Oct, 24 06:10

के डी अब्बासी

सीआई नरेश मीना ने ऑपरेशन गरिमा के तहत दादाबाड़ी चौराहे पर में बच्चो को दी  कानूनी जानकारी

कोटा । सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन और एडिशनल एसपी नियति शर्मा के निर्देशन में चलाया गया ऑपरेशन गरिमा अभियान। डिप्टी राजेश कुमार और थानाधिकारी नरेश मीना ने छात्राओं को छेड़छाड़ पर तुरंत शिकायत दर्ज करने का दिया सुझाव 
छात्राओं को पोक्सो अधिनियम और अन्य कानूनी प्रावधानों की दी गई जानकारी। बच्चो को सोशल मिडीया के दुरुपयोग से बचने के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान थाना हाजा की सुरक्षा सखियो द्वारा भी बच्चो को जागरुक किया गया। अभियान में थाना क्षेत्र में निवासरत आम महिलाओ ने भी भाग लिया। समस्त बालक बालिकाओ एवं महिलाओ को पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 0744-2350777 हेल्प लाईन नम्बर 100 112 व पुलिस थाना दादाबाडी के टेलीफोन नम्बर 0744-2350751 से अगवत कराते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने हेतु समझा ईश की गई ।बच्चो को बाल अपराध पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बच्चो को गुड टच और बड चट, साईबर क्राईम एवं बच्चो को आयुध अधिनियम तथा बच्चो को सोशल मिडीया के दुरुपयोग से बचने के बारे में जागरुक किया गया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.