कोटा | राउमावि, मोरपा, सुलतानपुर में गुरुवार को बाल साहित्य मेले के अंतर्गत "बाल काव्य पाठ एवम् बाल कथा"कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य रामचरण वैष्णव ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक मोहनलाल महावर रहे।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर अपर्णा पांडेय ने बताया कार्यक्रम का आयोजन साहित्य, संस्कृति, मीडिया फोरम, कोटा के तववधान में किया गया। बाल मेले का उद्देश्य छात्रों को साहित्य और पुस्तकों के प्रति रुचि विकसित करना है। डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि सोशल मीडिया के युग में जहां बच्चे किताबों से ,साहित्य से दूरी बना रहे है, ऐसे कार्यक्रम बहुत उपयोगी हैं।
सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में कक्षा 10 के छात्र शिवम मेघवाल ने " हम भारत के भरत खेलते " कविता सुनाई। कक्षा 9 की छात्रा राधे रेनवाल ने "समस्याओं का समाधान" कहानी सुनाई । कुंदन सुमन, पवन, कृष्णा एरवाल, संजना भील आदि अन्य छात्रों ने भी कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में काश 11 वीं एवं 12 वीं के लगभग 60 विद्यार्थियों ने रुचि पूर्वक भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि महावर ने महाकवि कालिदास से संबंधित कहानी सुनाई । संयोजिका और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर अपर्णा पांडेय ने रीतिकालीन कवि भूषण का"शिवा शौर्य "पर छंद और "प्रशंसा से प्रभावित हुए बिना केवल अपना कर्म करें "संदेश परक कहानी सुनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामचरण वैष्णव जी ने व्यवस्थित होकर कार्य कैसे करें , इससे संबंधित एक पौराणिक आख्यान सुनाया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों सुश्री सुष्मिता स्वामी, तसव्वुर बानो, मुकेश पारेता आदि ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। अंत में संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता :
राउमावि केशवपुरा सेक्टर 6 कोटा में "साहित्य और पर्यटन " विषय पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 8 वीं से लेकर 12 वीं तक के 230 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. वैदेही गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रियांशु अग्रवाल कक्षा 11 प्रतम, राधिका कंवर कक्षा 9 द्वितीय और नंदिनी पोरवाल कक्षा 8 तृतीय रहे।
नालंदा एकेडमी स्कूल, कोटा में साहित्य एवम् पर्यटन विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
जारा इमरान प्रथम,अरोज मंसूरी द्वितीय और
मनस्वी जैन तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल निदेशक शशांक विजय वर्गीय ने बताया इसमें 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया और साहित्य, धर्म, संस्कृति ,कला ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बारां जिला मुख्यालय पर श्री संस्कार अकैडमी स्कूल शिवाजी नगर में साहित्य और पर्यटन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।