पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

( 3364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Oct, 24 11:10

पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस साल का विषय था ‘कामकाजी जगह पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना ज़रूरी है।’ इस कार्यक्रम में मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्र, शिक्षक और अन्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रोफेसर प्रवीन खैरकर ने बताया कि कार्यस्थल पर खुद से ज्यादा पसंद करने वाले लोगों से कैसे निपटा जा सकता है। डॉ. आर्चिष खिवसारा ने छात्रों और कामकाजी संस्कृति में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा की और बेहतर वातावरण बनाने के सुझाव दिए।
कुलपति डॉ. प्रशांत नाहर, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सरिता कांत, और मेडिकल लैब के निदेशक डॉ. चंद्र माथुर ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. नाहर ने कहा कि कामकाजी जगह पर लचीलापन, सम्मान और विकास की सही सोच बहुत ज़रूरी है। उन्होंने सभी को एक-दूसरे की मदद करने वाली टीम बनाने के लिए प्रेरित किया, ताकि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। यह कार्यक्रम इस बात की याद दिलाता है कि मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखना जरूरी है। हमें एक-दूसरे का समर्थन करने वाली संस्कृति बनानी चाहिए, ताकि हम सभी एक बेहतर और सफल भविष्य की ओर बढ़ सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.