डी पी एस, उदयपुर के 260 छात्रों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

( 1072 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 24 12:10

डी पी एस, उदयपुर के 260 छात्रों ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के 260 छात्र एक सप्ताह के शैक्षणिक भ्रमण पर शिमला, कुल्लू, मनाली गए, तब यात्रा के प्रथम पड़ाव चंडीगढ़ में राजभवन में राज्यपाल माननीय श्री गुलाबचंद कटारिया से औपचारिक भेंट का सुअवसर प्राप्त हुआ। महामहिम राज्यपाल ने प्रसन्नतापूर्वक विद्यार्थियों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि छात्र स्वयं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाएँ क्योंकि वर्तमान में देश को कुशल नेतृत्व क्षमता वाले युवाओं की आवश्यकता है। युवा ही देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विद्यार्थियों ने राजभवन की कार्यप्रणाली को समझते हुए संपूर्ण परिसर को घूम कर देखा। महामहिम राज्यपाल ने छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासा को संतुष्ट किया। राजभवन का दौरा विद्यार्थियों के लिए एक अद्भुत अविस्मरणीय अनुभव रहा।
प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने बताया कि देश के ऐसे शीर्षस्थ नेताओं से मुलाकात छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी होती है। विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान करने के लिए उन्होंने महामहिम राज्यपाल को आभार व्यक्त किया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.