उदयपुर। सोजतिया ज्वैलर्स पर आज गुरू पुष्य नक्षत्र पर आज भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वर्षो बाद ऐसा दिन आया जब गुरू पुष्य नक्षत्र गुरूवार के दिन पड़ा।
सोजतिया ज्वैलर्स के संस्थापक प्रो.रणजीतसिंह सोजतिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोने चंादी के भावों में लगभग 30 प्रतिशत की तेजी होने के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। उन्होंने बताया कि आज लाईट वेट की ज्वैलरी को ग्रहकों ने खासतौर पर पसंद किया। मान्यता है कि आज के दिन सोने-चंादी की ज्वैलरी खरीद कर साक्षात लक्ष्मीमाता को घर ले जाने के समान है।
निदेशक डॉ.महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि आज प्रातः से ही ग्राहकों की भीड़ आने लगी और दोपहर तक तो शोरूम में पैर धरने तक की जगह नहीं थी। ग्राहकों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ग्राहकों ने लाईट वेट ज्वैलरी में डायमण्ड की रिंग, गले का हार,पोलकी आदि ज्वैलरी को खरीदने में रूचि दिखाई।