बाल साहित्य मेला......  रंगबाड़ी स्कूल में छात्र - छात्राओं ने उत्साह दिखाया

( 1385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 24 04:10

बाल साहित्य मेला......  रंगबाड़ी स्कूल में छात्र - छात्राओं ने उत्साह दिखाया

कोटा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रंगबाड़ी में संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के तत्वावधान में गुरुवार को बाल साहित्य मेले के अंतर्गत आयोजित विविध बाल कार्यक्रमों में छात्र - छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
       अध्यापिका मंजु कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्या प्रीति बाला शर्मा ने छात्र - छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के उच्च आदर्शों बारे में बताया। पीटीआई संतोष सोनी जी ने भारतीय एकता एवं अखंडता के लिए सभी को शपथ दिलाई।
     बाल समारोह मां विविध साहित्यिक, निबंध लेखन, बाल कविता, आशु भाषण, सांस्कृतिक के अंतर्गत नृत्य , मिट्टी कर खिलाने बनाने प्रतियोगिताएं तीन समूहों में आयोजित की गई। "अनिवार्य बाल शिक्षा एवं भविष्य में केरियर " विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
      साहित्यिक प्रतियोगिताओं में प्रथम समूह  कक्षा 4 की ननंदनी ,द्वितीय समूह में कक्षा 8 की  पखूंडी और तृतीय समूह में कक्षा 11 की राज कांता प्रथम रही। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में क्रमश: गरिमा, लक्ष्मी और शिवानी प्रथम रहीं। मिट्टी के खिलोने बनाने में जिया, हितेश, जसकरण, पूजा प्रथम रहे। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में
 प्रधानाचार्य प्रीति बाला शर्मा, अर्चना मीणा,   चंद्रकान्ता बेरवा, एंव राजकुमार भारती रहे। समारोह का प्रारंभ स्थितियों एवं प्रधानाचार्या द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक, जन प्रतिनिधि एवं स्कूल विकास और प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.