जियो का दिवाली धमाका: 699 रु में 4जी फोन, रिचार्ज में 40 फीसदी की बचत

( 3179 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 24 16:10

सीमित अवधि का ऑफर, 30 फीसदी की छूट के साथ उपलब्ध है जियो भारत

जियो का दिवाली धमाका: 699 रु में 4जी फोन, रिचार्ज में 40 फीसदी की बचत

नई दिल्ली,  रिलायंस जियो ने दिवाली पर जियो भारत 4जी फोन की कीमत में 30 फीसदी की छूट का ऐलान किया है। 999 रुपए वाला यह फोन अब सीमित अवधि के लिए 699 रुपए में उपलब्ध है। 123 रुपए के मासिक रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 जीबी डेटा मिलेगा।

जियो का यह रिचार्ज प्लान अन्य ऑपरेटर्स से 40 परसेंट सस्ता है, जिससे ग्राहकों को 76 रुपए प्रति माह की बचत होगी। 9 महीनों में यह बचत फोन की कीमत के बराबर हो जाती है। जियो भारत 4जी फोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल, डिजिटल भुगतान, और जियो चैट व जियो पे जैसे प्री-लोडेड एप्स


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.