धनतेरस पर सोजतिया ज्वैलर्स में उमड़ी रौनक से दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव का आगाज*

( 1445 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 24 16:10

धनतेरस पर सोजतिया ज्वैलर्स में उमड़ी रौनक से दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव का आगाज*

### सोजतिया ज्वैलर्स पर धनतेरस की भीड़ का रिकॉर्ड
**उदयपुर:** आज धनतेरस के साथ पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का शुभारंभ हुआ, और सोजतिया ज्वैलर्स में सोने-चांदी के सिक्के खरीदने के लिए ग्राहकों का तांता लगा रहा। भारी भीड़ के कारण 153 ग्राहकों को टोकन दिए गए, जो दीपावली की खरीदी की शुरुआत में ही जोश और उत्साह को दर्शाता है।

### बढ़ती कीमतों के बावजूद बजट में खरीदारी के विकल्प
सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी के बावजूद, सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेंद्र सोजतिया के अनुसार, ग्राहकों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने ग्राहकों की बजट को ध्यान में रखते हुए लाइट वेट ज्वैलरी की एक नई श्रृंखला पेश की है, जिससे वे अपने बजट में शानदार खरीदारी कर सकें।

### फिक्स्ड मेकिंग चार्ज से खरीदारी में विश्वास
संस्थापक प्रो. रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि सोजतिया ज्वैलर्स पर रीजनेबल और फिक्स्ड मेकिंग चार्ज के चलते ग्राहकों को बिना मोलभाव किए मनपसंद ज्वेलरी खरीदने में आसानी हो रही है। धनतेरस के शुभ मुहूर्त में ग्राहकों ने अपनी पहले से बुक की गई ज्वेलरी प्राप्त की, जबकि अन्य लोगों ने इस विशेष अवसर पर जमकर खरीदी की।

### युवाओं का धनतेरस पर उत्साहपूर्ण योगदान
इस बार युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ धनतेरस पर खरीदारी की। यह माना जाता है कि धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, और इस वर्ष का उत्साह इस परंपरा की अद्भुतता को दर्शाता है।

### शुद्ध 999 चांदी के सिक्के और हॉलमार्क प्रमाणित ज्वेलरी का आकर्षण
डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया कि इस धनतेरस पर सोजतिया ज्वैलर्स के शुद्ध 999 चांदी के सिक्के विशेष रूप से लोकप्रिय रहे, साथ ही हॉलमार्क युक्त पायल, बर्तन और मूर्तियों का विशेष कलेक्शन भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

### अनोखी डिजाइन वाली विशेष दीपावली कलेक्शन
भारत के विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर्स पुरस्कार से सम्मानित सोजतिया ज्वैलर्स ने इस वर्ष दीपावली पर एक विशेष कलेक्शन प्रस्तुत किया है। डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया कि कोलकाता, कुंदन और मीना की नई डिजाइनों वाली 916 हॉलमार्क ज्वैलरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। नेहल सोजतिया ने बताया कि इस कलेक्शन में आड़ा, माथा पट्टी, कांकण, पोहंच, राव तुसी चंद बली, हथफूल आदि की खूबसूरत कारीगरी भी सम्मिलित की गई है, जिससे इस दीपावली का हर आभूषण विशेष हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.