धनतरेस की महाआरती में झूमे भक्तगण

( 875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Oct, 24 02:10

धनतरेस की महाआरती में झूमे भक्तगण

उदयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कोे लेकर भगवान श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ एवं नाकोड़ा भैरू की संगीतमय महाआरती मंगलवार धनतेरस पर धूमधाम से की गई। महाआरती में भक्तजन झूम उठे।

अशोकनगर स्थित श्री नाकोड़ा ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन के सान्निध्य में वासूपुज्य महिला मंडल की बहनों द्वारा संगीतयम श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ और एवं श्री नाकोड़ा भैरूजी की आरती कराई गई। 108 दीपक की महाआरती रूप रजत भवन में की गई। महाआरती के दौरान भक्त जन झूम उठे और माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, मेयर जीएस टांक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पूर्व मेयर रजनी डांगी, पूर्व जिला प्रमुख मधु मेहता, ओसवाल बड़े साजन सभा अध्यक्ष कुलदीप नाहर, मंत्री आलोक पगारिया, ओंकार लाल सिरोया, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सुराणा, राज लोढ़ा, संजय भंडारी, निर्मल पोखरना, राजेंद्र खोखावत, मनीष गलुण्डिया, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया सहित समाज के सैकड़ों श्रावक—श्राविकाओं ने महाआरती में शामिल होकर खुशीहाली की कामना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.