आँखों का दान कर अमर हो गए पुखराज

( 13798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Nov, 24 11:11

समाजसेवी और धर्मकर्म में आस्था रखने वाले पुखराज का हुआ नेत्रदान

आँखों का दान कर अमर हो गए पुखराज

इंदिरा विहार निवासी सुनील बाफना (व्यवसायी) के पिताजी श्री पुखराज बाफना का शनिवार देर रात आकस्मिक निधन हुआ, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले पुखराज सिर्फ नाम के ही पुखराज नहीं थे,बल्कि उनके कार्य करने के तरीके एवं व्यवहार से देश-विदेश के लोग भी काफी परिचित थे । 

तेरापंथ समाज में उन्होंने नींव का पत्थर बनाकर कार्य किया । धर्मगुरुओं के सेवा कार्य और मंदिर निर्माण के कार्य में भी वह सदा अग्रणी रहे । देर रात उनके निधन के उपरांत उनके बेटे सुनील बाफना (ज्योति-मित्र शाइन इंडिया) ने माता प्रेमलता से नेत्रदान करवाने की सहमति ली और शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ के मार्गदर्शन में नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.