नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा पर तीखा हमला

( 834 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Nov, 24 10:11

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाजपा पर तीखा हमला

*उदयपुर, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर के सर्किट हाउस में भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है या उनमें कटौती की है, जिससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।  

### जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रहार  
टीकाराम जूली ने बताया कि कांग्रेस सरकार की **मुख्यमंत्री बीमा योजना**, जिसमें दुर्घटना के मामलों में ₹10,000 और बीपीएल परिवार के मुखिया की मृत्यु पर ₹75,000 की सहायता दी जाती थी, उसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि **चिरंजीवी योजना**, **इंदिरा आवास योजना**, **महात्मा गांधी प्रेरक**, **राजीव गांधी युवा मित्र**, और **अन्नपूर्णा किट** जैसी योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या इनमें भारी कटौती की गई है। इसके अलावा, लगभग 15 योजनाओं के नाम बदल दिए गए हैं। **शहरी मनरेगा**, **बच्चों की छात्रवृत्ति**, और **बेरोजगारी भत्ता** जैसी योजनाओं को भी कमजोर कर दिया गया है।  

### पेंशन और बिजली छूट समाप्त  
जूली ने विधवाओं को पेंशन न मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दिवाली के समय भी पेंशन न मिलने से कई परिवारों को "काली दिवाली" मनानी पड़ी। इसके अलावा, कांग्रेस सरकार के समय नए कनेक्शन धारकों को दी जाने वाली बिजली बिल छूट भी समाप्त कर दी गई है।  

### निजीकरण और नई जिलों पर असमंजस  
जूली ने भाजपा सरकार की निजीकरण नीति की आलोचना करते हुए कहा कि **रोडवेज और बिजली विभाग** का निजीकरण करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने नई जिलों के गठन में सरकार की अनिर्णय स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रशासनिक सुधार के लिए नई जिलों की घोषणा की थी, लेकिन भाजपा इस पर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।  

### शिक्षा और जमीन के पट्टे पर सवाल  
भाजपा सरकार की शिक्षा नीति पर सवाल उठाते हुए जूली ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा खोले गए **इंग्लिश मीडियम स्कूलों** और **नए कॉलेजों** को लेकर सरकार के पास कोई स्पष्ट योजना नहीं है। साथ ही, गरीबों को ₹500 में दिए जाने वाले जमीन के पट्टों की दरें बढ़ा दी गई हैं, जिससे गरीब परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

### टोंक घटना पर तीखी प्रतिक्रिया  
टोंक की घटना पर बोलते हुए जूली ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि राजस्थान में इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और राज्य में बढ़ती हिंसा और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की।  

### उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीद  
आदिवासी अंचल में होने वाले उपचुनाव पर जूली ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर फोकस कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी सभी सातों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और भविष्य में और मजबूती से काम करेगी।  

### कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत  
डबोक एयरपोर्ट पर टीकाराम जूली का कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता **पंकज कुमार शर्मा** ने **मेवाड़ी पगड़ी** और **तिरंगी सूत की माला** पहनाकर भव्य स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में ताराचंद मीणा, फतेह सिंह राठौड़, कचरू लाल चौधरी, सज्जन कटारा, प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, जगदीश राज श्रीमाली, गोपाल कृष्ण शर्मा और दिनेश श्रीमाली सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

टीकाराम जूली के इस बयान से भाजपा सरकार की नीतियों और जनकल्याण योजनाओं पर उठे सवालों ने राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.