के.के. गुप्ता बने स्वच्छता के मानद रिसोर्स पर्सन

( 1504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 24 05:11

नीति गोपेन्द्र भट्ट

के.के. गुप्ता बने स्वच्छता के मानद रिसोर्स पर्सन

नई दिल्ली/भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशालय ने राजस्थान के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रदेश समन्वयक के.के. गुप्ता को स्वच्छता का मानद रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया है। इस भूमिका में गुप्ता राजस्थान में "मेरा युवा भारत" और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से स्वच्छ भारत और विकसित भारत की दिशा में स्वयंसेवकों का निःशुल्क मार्गदर्शन करेंगे।

क्षेत्रीय निदेशक एस.पी. भटनागर ने बताया कि गुप्ता अपने अनुभव और नेतृत्व से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे।

प्रशंसनीय योगदान और उपलब्धियां

गुप्ता न केवल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एनएसएससी) के गैर-सरकारी सदस्य रहे हैं, बल्कि उन्हें दो बार राजस्थान सरकार का स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता के कई कीर्तिमान स्थापित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर में हुए स्वच्छता कार्यक्रमों की सराहना की थी।

गुजरात में भी सराहनीय कार्य

गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गोद लिए गए गांधी नगर के आसपास के पांच गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके परिणामस्वरूप ये गांव राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, तृतीय, और पंचम स्थान पर रहे।

पुरस्कार और सम्मान

गुप्ता को स्वच्छता और सामाजिक कार्यों के लिए भारत और विदेशों में विभिन्न पुरस्कार मिले हैं। राजस्थान के झुंझुनूं, नवलगढ़, और मंडावा की विश्व प्रसिद्ध हवेलियों के लिए उन्हें माननीय जिला न्यायालय द्वारा न्याय मित्र भी नियुक्त किया गया है, जिससे इन कस्बों की छवि में सुधार हुआ है।

समाज में प्रभाव

गुप्ता सामाजिक, व्यापारिक, और औद्योगिक क्षेत्रों में भी एक प्रमुख हस्ती हैं। उनकी नई भूमिका से राजस्थान में स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को और गति मिलेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.