"नारी शक्ति" सम्मान समारोह का आयोजन

( 1898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 24 03:11

"नारी शक्ति" सम्मान समारोह का आयोजन

उदयपुर, पेंशनर कार्यालय, उदयपुर द्वारा बुधवार को "नारी शक्ति" सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त निदेशक पेंशन, भारती राज ने की। राजस्थान पेंशनर समाज उदयपुर के प्रमुख पदाधिकारी, भंवर सेठ और वरदान मेहता समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

समारोह की शुरुआत में पेंशनर समाज उदयपुर के अध्यक्ष भंवर सेठ ने अतिरिक्त निदेशक भारती राज का शॉल और उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। इसके बाद भारती राज ने नारी शक्ति और नारी सशक्तिकरण पर संबोधन दिया। उन्होंने नारी के सम्मान और सेवा को सर्वोच्च धर्म मानने की विचारधारा को पेंशन कार्यालय द्वारा चरितार्थ किए जाने के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर उप निदेशक रविप्रकाश लांबा ने पेंशनर कार्यालय द्वारा पेंशनर्स के हित में किए गए प्रयासों और पिछले पाँच वर्षों में अपनाए गए नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हर सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को लंबित पेंशन मामलों की संख्या शून्य बनाए रखने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त महिला पेंशनर्स – सीता शर्मा, डॉ. पूर्णिमा त्रिवेदी, सरिता चौधरी, तारा मोड, डॉ. ऋतु सिंघवी, कुमुद शर्मा, कुसुम माहेश्वरी, पुष्पा मेहता, सुशीला कच्छारा और ललिता राठोड़ को उनकी सेवाकालीन उत्कृष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया। इन्हें अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस समारोह ने नारी सशक्तिकरण और सेवा के महत्व को उजागर करते हुए, समाज में महिला पेंशनर्स के योगदान को सराहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.