GMCH उदयपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा फतेहसागर की पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन

( 1489 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 24 12:11

GMCH उदयपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा फतेहसागर की पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन

विश्व एंटीमाइक्रोबियल अवेयरनेस सप्ताह के उपलक्ष्य में गीताजंली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा फतेहसागर की पाल पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के कारणों को और इससे बचने के उपायों को सरल भाषा में आम जनता को समझने का प्रयास किया गया।आज के समय में जब हम हर परिस्थिति में हर बीमारी में बिना डॉक्टरी सलाह के एंटीबायोटिक का सेवन कर लेते हैं तो कैसे वो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाती है और फिर सही समय पर जरूरत पड़ने पर कोई एंटीबायोटिक काम नहीं आती है यही इस नाटक के द्वारा बड़े हो मजेदार ढंग से गीतांजलि के डॉक्टर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.