स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा तृतीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

( 2369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 24 11:12

स्कूल शिक्षा परिवार एवं पेसिफिक हॉस्पीटल उमरड़ा द्वारा तृतीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

उदयपुर। शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे निजी विद्यालयों के संगठन स्कूल शिक्षा परिवार ने बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए जन जागृति लाने सुलभ नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए गत दिनों संभाग के बड़े मेडीकल कॉलेज पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज, उमरड़ा के साथ अनुबन्ध किया था। इसके अन्तर्गत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भटेवर स्थित लव-कुश बाल मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया।
स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलीपकुमार आमेटा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पिम्स हॉस्पीटल उमरड़ा के विशेषज्ञ डॉ. प्रीति मल्हौत्रा, डॉ. चांद, डॉ. आयुषी, डॉ. करिना, डॉ. मेहुल सुथार, डॉ. योषा, डॉ. सुरेन्द्र दशोरा, डॉ. अदिति, डॉ. नेहा, कैम्प लीडर नरेन्द्र पाठक, स्कूल शिक्षा परिवार के संभाग प्रभारी सी.पी. रावल, संभाग अध्यक्ष गिरीश जोशी, चिकित्सा शिविर संयोजक एवं जिला समन्वयक अनुभव गौड़, लव-कुश विद्यालय व्यवस्थापिका महिमा आमेटा, भीण्डर ब्लॉक अध्यक्ष कुशालसिंह शक्तावत, ब्लॉक प्रभारी अनिल स्वर्णकार, वल्लभनगर ब्लॉक प्रभारी कुन्दनसिंह शक्तावत, भव्येश गाँधी, राजमल पाटीदार की उपस्थिति मे दीप प्रज्वलित कर किया गया। लव-कुश  विद्यालय के संस्था  प्रधान  दिलीपकुमार आमेटा ने बताया कि शिविर में 300 से अधिक लोगों ने विभिन्न बीमारियो के जाँचें करवाई। इस अवसर सैकड़ों नि:शुल्क पारिवारिक आभा आईडी सुविधा कार्ड भी रोगियों एवं उनके परिजनो को उपलब्ध करवाए गए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.