‘ऑनर रन’ के लिए मैरी कॉम, सुरेश रैना और पैरा ओलंपियन डॉ. दीपा मलिक का आह्वान

( 1684 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Dec, 24 14:12

‘ऑनर रन’ के लिए मैरी कॉम, सुरेश रैना और पैरा ओलंपियन डॉ. दीपा मलिक का आह्वान

  गुलाबी नगरी जयपुर में 08 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित ‘ऑनर रन’ के लिए मैरी कॉम, सुरेश रैना और पैरा ओलंपियन डॉ. दीपा मलिक सहित शीर्ष भारतीय एथलीटों ने अपनी शुभकामनाएं दी और सभी आयु वर्ग के नागरिकों से ‘ऑनर रन’ में शामिल होने का आह्वान किया है।

            ऑनर रन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की समयबद्ध श्रेणियों के साथ-साथ बिना समयबद्ध 3 किमी की फन रन शामिल होगी। यह मार्ग अल्बर्ट हॉल से पत्रिका गेट तक जाएगा, होटल ललित से यू-टर्न लेते हुए वापस अल्बर्ट हॉल में समाप्त होगा।

            विभिन्न श्रेणियों में कुल 30 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। इस रन को राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करेंगे । इस अवसर पर सप्त शक्ति कमांड के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह सहित सेना के अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.