प्रो. अमेरिका सिंह का जयपुर दौरा: आईईए तैयारियों और सामाजिक पहलों पर रहा केंद्रित

( 1708 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 24 13:12

प्रो. अमेरिका सिंह का जयपुर दौरा: आईईए तैयारियों और सामाजिक पहलों पर रहा केंद्रित

जयपुर, विक्रांत विश्वविद्यालय के कुलपति और भारतीय आर्थिक संघ (आईईए) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के एपेक्स चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह का जयपुर प्रवास कई महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर खास रहा। इस दौरान उन्होंने आगामी आईईए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

दौरे के दौरान, प्रो. सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर अर्चना दास से मुलाकात की। इस बातचीत में उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा और प्रस्तुति पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विविधताओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि विश्वभर से आने वाले प्रतिनिधि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर सकें।

प्रो. सिंह ने "एक शाम एचआईवी बच्चों के नाम" कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया। यह कार्यक्रम एचआईवी प्रभावित बच्चों के लिए जागरूकता बढ़ाने और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर प्रो. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति एक उत्कृष्ट प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।

इसके अतिरिक्त, प्रो. अमेरिका सिंह ने अपने प्रवास के दौरान संत श्री ऋषि अजयदास से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच हुई चर्चा में आध्यात्मिक और सामाजिक सरोकारों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। प्रो. सिंह ने समाज के उत्थान के लिए आध्यात्मिक दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में योगदान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

अपने दौरे के दौरान, प्रो. सिंह ने यह भी कहा कि विक्रांत विश्वविद्यालय हमेशा शिक्षा, संस्कृति और समाज के भले के लिए प्रयास करता रहेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आईईए जैसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन से न केवल आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी आएंगे।

प्रो. सिंह का यह दौरा शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक सुधारों के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। उनकी इस यात्रा ने न केवल आगामी सम्मेलन को लेकर उत्साह बढ़ाया है, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक पहल को भी नई दिशा दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.