राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता

( 1449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Dec, 24 10:12

साहित्य और कला में शृंगार-फैशन का महत्व

राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता

कोटा, 9 दिसंबरसंस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा द्वारा शृंगार – फैशन विषय पर राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साहित्यकार, रचनाकार और विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करते हुए शृंगार रस (संयोग-वियोग), मूर्तिकला, चित्रकला, नृत्य, गायन और आदिवासी संस्कृति में शृंगार-फैशन की झलक पर आधारित अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।

अपनी प्रविष्टियां टाइप कर 31 दिसंबर 2024 तक व्हाट्सएप नंबर 9413350242 पर भेजी जा सकती हैं।

फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि तीन सर्वश्रेष्ठ निबंधों को ₹1,000 नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जबकि तीन सर्वश्रेष्ठ कविताओं को ₹500 का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, पुरस्कृत रचनाओं के अलावा अन्य उत्कृष्ट निबंधों और कविताओं को एक पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.