हजरत गंज शहीदा बाबा के 76वें उर्स का समापन आज

( 1305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 24 05:12

तीन दिवसीय उर्स की रस्में संपन्न, आज कुल की फातिहा

हजरत गंज शहीदा बाबा के 76वें उर्स का समापन आज

उदयपुर। हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय 76वें उर्स का समापन आज शाम कुल की फातिहा के साथ होगा। मोहसिन हैदर ने जानकारी दी कि मंगलवार को उर्स के दूसरे दिन दरगाह पर कई धार्मिक रस्में और चादर पेश करने का सिलसिला जारी रहा।

दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई, जावेद खान, नफीस खान, इरफान खान छन्नू, युसूफ खान, शौकत हुसैन, इंतखाब आलम, साहिल शेख, बिलाल खान, अरबाज खान, मोहम्मद रईस, समदानी, शादाब रजा, हाजी परवेज, नईम खान, हस्नु शेख सहित कमेटी के अन्य सदस्य और युवा सदस्यों ने दरगाह पर फूल, इत्र और चादर पेश की। उर्स में आए अकीदतमंदों ने मन्नत पूरी होने पर दूध-दलिया पर फातिहा ख्वानी की और जायरिनों के बीच लंगर और तबर्रूक का वितरण किया।

दूसरे दिन की शाम को उदयपुर के मशहूर कव्वाल रफीक मस्ताना वारसी और मस्ताना अखलाक सुल्तानी ने “मेरी बात बन गई है तेरी बात करते करते...” जैसे कलाम पेश कर समां बांधा। वहीं, जावरा (मध्य प्रदेश) से आई युसुफ फारूख साबरी कव्वाल पार्टी ने हम्द, नात और बुजुर्गों की शान में मनकबत पेश की। रात्रि में दरगाह पर गुस्ल और संदल की रस्में दरगाह कमेटी के सदस्यों और मौजूद अकीदतमंदों द्वारा अदा की गईं।

कुल की फातिहा के साथ होगा उर्स का समापन

सदर गुलाम मोइनुद्दीन कादरी राजा भाई ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद नमाज-ए-जौहर के बाद महफिल-ए-समां में कव्वाल पार्टियां अपने-अपने कलाम पेश करेंगी। वहीं, नमाज-ए-असर के बाद मौलाना बाबुल हुसैन द्वारा कुल की फातिहा पढ़ी जाएगी और उर्स का समापन किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.