गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग छात्राओं के लिए विदाई समारोह

( 1348 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 24 13:12

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग छात्राओं के लिए विदाई समारोह

गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग में एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग एवं जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ राकेश व्यास वाइस चांसलर गीतांजलि यूनिवर्सिटी, श्री भूपेंद्र जैन ज्वाइंट रजिस्ट्रार गीतांजलि यूनिवर्सिटी , डीन डॉ विजया अजमेरा ,प्रिंसिपल प्रो. डॉ योगेश्वर पूरी गोस्वामी, प्रिंसिपल प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर प्रो कमलेश जोशी, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।डॉ राकेश व्यास वाइस चांसलर गीतांजलि यूनिवर्सिटी ने बताया कि एक नर्स का रोल मेडिकल विभाग में बहुत महत्वपूर्ण होता है, डीन डॉ विजया अजमेरा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके भविष्य की मंगल कामना की ,प्रिंसिपल प्रो. डॉ योगेश्वर पूरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को गाइडेंस दी एवं बताया कि वह आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखे ,एवं प्रिंसिपल प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन दिया कि आगे भविष्य में उनके पास बहुत से अवसर हैं। विदाई लेने वाले विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में बिताए सुखद अनुभव को व्यक्त किया और इसके साथ ही जूनियर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम कर विभिन्न प्रस्तुतियां दी
अंत में  युवराज  सिंह बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.