सुरों, लफ़्ज़ों और रंगमंच का स्नेह मिलन

( 1274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Dec, 24 08:12

सुरों, लफ़्ज़ों और रंगमंच का स्नेह मिलन

उदयपुर, झीलों की नगरी में 15 दिसंबर रविवार को संगीत, साहित्य और रंगमंच प्रेमियों के लिए एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है। यह स्नेह मिलन समारोह अशोका पैलेस में सुबह 11:00 बजे से सुरों की मंडली, लफ़्ज़ों की महफ़िल और रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन की खास बात यह होगी कि इसमें हिस्सा लेने वाले करीब 3 व्हाट्सप ग्रुप्स के लगभग 500 सदस्य, जो एक-दूसरे से अनजान हैं, लेकिन संगीत और कला से गहरे जुड़े हुए हैं, पहली बार इस मंच पर मिलेंगे और परिचय बढ़ाएंगे।

इस आयोजन को उदयपुर का पहला "स्ट्रेंजर मीट" कहा जा सकता है, जिसमें संगीत, साहित्य और कला के विभिन्न रूपों के माध्यम से प्रतिभागियों को आपस में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

संगठनों के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संगीत, नाटक और काव्यपाठ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। साथ ही, लोग कला और संस्कृति के माध्यम से एक-दूसरे को समझने का अवसर पाएंगे।

मुकेश माधवानी ने कहा, “यह पहला अवसर है जब हम ऐसे आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं, जहां संगीत, साहित्य और कला से जुड़े लोग पहली बार एक मंच पर मिलकर परिचय करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य सभी कला प्रेमियों को जोड़ना और उन्हें नई दिशा देना है। यहां उपस्थित लोग नए मित्रों से मिलेंगे और विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।”

कार्यक्रम संयोजक पं. पुरूषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने बताया कि यह आयोजन उदयपुर की कला और संस्कृति के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक बनेगा और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.