डॉ. प्रेरणाश्री गौड़ को हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन का अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल यूथ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

( 1142 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Dec, 24 13:12

डॉ. प्रेरणाश्री गौड़ को हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन का अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल यूथ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

डॉ. प्रेरणाश्री गौड़, जोधपुर, राजस्थान को हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन का अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल यूथ ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। साहित्य सृजन में रुचि रखने वाली प्रेरणाश्री गौड़ कविता, कहानी, लघुकथा, निबंध और लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सम्मिलित हो चुकी हैं और उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से प्रशंसा प्राप्त की है।

डॉ. गौड़ को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। वे न केवल साहित्यिक क्षेत्र में योगदान दे रही हैं, बल्कि वंचित और शोषित वर्गों की आवाज बनने का भी प्रयास कर रही हैं। निशुल्क शिक्षा प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

अपने कवी हृदय के साथ डॉ. प्रेरणाश्री गौड़ समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य वंचितों और शोषितों के लिए एक मजबूत आवाज बनना है और उनकी समस्याओं को सामने लाने का प्रयास करना है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.